सहारनपुर, जेएनएन। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान के '15 करोड़' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हिंदुस्तान को इस बात का जवाब दें कि जो काम 15 करोड़ लोग 15 मिनट में कर सकते हैं, उसी काम को 100 करोड़ लोग कितनी देर में कर देंगे।
हिंदुत्ववादी नेता साध्वी प्राची ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में चल रहे महिलाओं के भजन-कीर्तन को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा दिल्ली को जलाने वाले सीएए विरोधी गद्दार हैं। कहा कि राष्ट्रद्रोही खुद घरों में बैठ गए हैं और बकरियों को आगे कर दिया है। उन्होंने मांग की कि सरकार अब एनआरसी और दो बच्चों वाला जनसंख्या नियंत्रण कानून भी जल्द लागू करे। साध्वी प्राची ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा विदेशी ताकतों की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के समय इतने बड़े स्तर पर हिंसा के पीछे विश्व में भारत की छवि खराब करने का षड्यंत्र है।
साध्वी प्राची ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है उससे विश्व में उनका सम्मान बढ़ है। इसको कुछ लोग इसको बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दो दोस्त आपसे में मिले तो गद्दारों के दिल जले और फिर उन्होंने दिल्ली को जलाया गया। सीएए को लेकर सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि इससे किसी का कोई अहित नहीं होगा। यह हिदुस्तान के हित में है। इसके बावजूद विरोध जारी है। इससे तो यही साबित होता है कि वे हिंदुस्तानी नहीं हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि यह सरकार महिलाओं का सम्मान करती है।