Public Curfew: रविवार को लखनऊ में बंद रहेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल, अगले आदेशों तक विमान पर लगी रोक


लखनऊ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रविवार को पूरी तरह बंद रहेगा। डीजीसीए के आदेश के बाद लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी इंटरनेशनल विमान कंपनियों को अपने विमान निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लखनऊ विमानपत्तन प्राधिकरण ने अगले आदेशों तक सभी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को भी निरस्त कर दिया है। वहीं शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस और ओमान एयर के विमान ने मस्कट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी।


चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैंकॉक सहित खाड़ी देशों से रोजाना 11 इंटरनेशनल विमानों का संचालन होता है। यह विमान रियाद, दुबई, मस्कट, दम्मम, जेद्दा और बैंकॉक से आते हैं। जिनसे प्रतिदिन औसतन 2500 यात्री सफर करते हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए लखनऊ आने वाली ओमान व सऊदी अरेबियन एयरलाइन ने अपनी सेवाएं पहले से ही कम कर दी थी। इंटरनेशनल टर्मिनल पर 19 मार्च से आने वाले सभी यात्रियों को आवश्यक रूप से क्वारंटाइन में भेजने की व्यवस्था की गई है। इंटरनेशनल टर्मिनल पर अब भी बैंकॉक से आने वाली थाई स्माइल एयरलाइन, दम्मम लखनऊ फ्लाईनस और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान रवाना हो रहे थे। कोरोना वायरस के खाड़ी देशों के रास्ते बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीजीसीए के आदेश पर इंटरनेशनल टर्मिनल बंद करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों के किराए के रिफंड के आदेश विमान कंपनियों को दिए गए हैं। लखनऊ से उमरा जाने वालों पर पहले ही सऊदी अरब सरकार ने रोक लगा रखी है।




नए सिरे से होगा सेनेटाइज


अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विमानों का संचालन बंद करने के बाद अब इस भवन को नए सिरे से सेनेटाइज किया जाएगा। इमिग्रेशन, कस्टम ले लेकर कार्गो सेक्शन तक सभी स्थानों को खाली कराया जाएगा। बोर्डिंग काउंटर भी हटेंगे। जिसके बाद उनको सेनेटाइज किया जाएगा।


 


Posted By: Anurag Gupta